रुद्रपुर 20 अप्रेल - प्र्रदेष के उच्च षिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने रुद्रपुर स्थित सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्शिक एवं पारितोशिक वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार प्रदेष में उच्च शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के विकास हेतु प्रदेश  के सभी 127 महाविद्यालयों एवं 21 विष्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा सम्बन्धी सभी संसाधन उपलब्ध कराये जायेगें। उन्होनें कहा कि महाविद्यालयों एवं विष्वविद्यालयों में धन की कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों को पुस्तकालय में पुस्तकों की व्यवस्था के लिए विधायक निधि से 05 लाख रुपये दिये जायेगें व अन्य व्यवस्थाएं शिक्षा विभाग के माध्यम से पूरी की जायेगी। श्री रावत ने कहा कि छात्र हित एवं शिक्षा के विकास को दृश्टिगत रखते हुए उनके द्वारा प्रदेष के 127 महाविद्यालयों हेतु कुछ खास कदम उठाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा की दषा में सुधार हेतु अब सभी महाविद्यालयों में 180 दिन पढाई होगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश  में एक सप्ताह के भीतर ही छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न करा दिये जायेगें ताकि महाविद्यालयों में चुनाव प्रक्रिया लम्बी होने के कारण छात्रों की पढाई बाधित न हो। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में परीक्षाएं 50 दिनों में पूरी की जायेगी व 30 दिन में परीक्षा परिणाम घोशित कर दिये जायेगें। उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच समानता का भाव लाने के लिए प्रदेष के सभी 127 महाविद्यालयों में छात्रों के लिए ड्रेसकोड अनिवार्य कर दिया गया है जिनमें से 22 महाविद्यालयों ने अपना डेªसकोड लागू कर दिया है। श्री रावत ने कहा कि किसी के स्थान पर किसी अन्य द्वारा परीक्षा दिये जाने जैसी धोखाधडी पर लगाम लगाने के लिए छात्रों को प्रदान की जाने वाली डिग्री में अब छात्र की फोटो एवं आधार नम्बर भी अंकित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों एवं विष्वविद्यालयों के 200 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पाद एवं अन्य मादक पदार्थाे की दुकानें स्थापित नहीं होने दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि अब महाविद्यालयों में राश्ट्रीय गीत एवं राश्ट्रगान दोनों का ही गायन छात्र-छात्राओं द्वारा किया जायेगा। प्रदेष के सभी 21 विष्वविद्यालयों एवं 127 महाविद्यालयों में 50 से 100 फिट तक के तिरंगें ध्वज स्थापित किये जायेगें। उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने सौजन्य से किसी महाविद्यालय अथवा विष्वविद्यालय में राश्ट्रीय ध्वज स्थापित करने का इच्छुक होगा तो उसे इसकी अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही छात्रों हेतु हेल्प लाईन नम्बर जारी किया जायेगा जिसमें छात्र अपने सुझाव व समस्याएं दर्ज करवा सकेगें। उन्होंने कहा कि शोधकार्य के इच्छुक गरीब बच्चों के लिए राज्य सरकार द्वारा पढाई की व्यवस्था की जायेगी। श्री रावत ने कहा कि छात्रों को अधिक समय तक षिक्षकों का सानिध्य प्राप्त हो इस हेतु अब महाविद्यालयों के षिक्षकों को प्रातः 10 से 03 बजें तक महाविद्यालय में रहना होगा और शिक्षकों की हाजिरी बायोमेट्रिक माध्यम से लगेगी। साथ ही छात्र-छात्राओं की हाजिरी भी बायोमेट्रिक माध्यम से ही लगेगी। श्री रावत ने महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देष दिये कि वे महाविद्यालय में ओडिटोरियम व अन्य व्यवस्थाओं के बावत योजना बनाकर दें उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा। इससे पूर्व श्री रावत नेे महाविद्यालय के टाॅपर, विभिन्न विशयों में सर्वाधिक अंब पाने वाले, खेलों व अन्य गतिविधियों में श्रेश्ठ प्रदर्षन करने वाले लगभग 70 छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। आल राउण्डर पुरस्कार महाविद्यालय की एमए प्रथम वर्श की छात्रा सुमन गौतम ने प्राप्त किया। क्रिकेट खेल में बेहतर प्रदर्षन के लिए टीम लीडर विषाल भुण्डी ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेष किये गये। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 जगदीष प्रसाद द्वारा महाविद्यालय की वार्शिक प्रगति एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। 
 
    इस अवसर पर निदेषक उच्च षिक्षा बीसी मलकानी, जिंप अध्यक्ष ईष्वरी प्रसाद गंगवार, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर नगर निगम रुद्रपुर सोनी कोली, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 जगदीष प्रसाद, षिव अरोरा, दान सिंह रावत, बीडी जोषी आदि उपस्थित थे।


www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,