जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि 26 अप्रेल को जिला सेवायोजन कार्यालय में केवल पुरुश अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मेले का आयोजन गुजरात की ऐसेल प्रोपेक लिमिटेड(एमएनसी)वीएपीआई कम्पनी द्वारा किया जा रहा है व कम्पनी द्वारा कुल 150 पदों पर भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा भारत सरकार की सीखो और कमाओ योजना के तहत अभ्यर्थियों को तीन साल का निःषुल्क पाॅलीटेक्निक कोर्स(मेन्यूफेक्चिरिंग टेक्नोलाॅजी) कराया जायेगा। उसके बाद अपनी या गुजरात की अन्य कम्पनियों में नियुक्ति प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि भर्ती लिखित व साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से की जायेगी। ट्रेंनिंग के दौरान परिवह्न, भोजन व आवास की व्यवस्था कम्पनी द्वारा ही की जायेगी व चयनित अभ्यर्थी को रुपये 7500 मासिक भत्ता प्रदान किया जायेगा। इस भर्ती परीक्षा में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं स्नातक (न्यूनतम 45 प्रतिषत अंको से उत्तीर्ण) अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 ये 24 वर्श के मध्य होनी चाहिए और अभ्यर्थी का पंजीकरण उत्तराखण्ड के किसी भी सेवायोजन कार्यालय में अवष्य दर्ज होना चाहिए। श्रीमती जैन ने कहा है कि रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी षैक्षिक व अन्य आवष्यक प्रमाण पत्रों के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय में पहुंचकर रोजगार मेले का लाभ उठाएं।  

www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,