रुद्रपुर 20 मई - जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि 24 मई को रुद्रपुर स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में खटीमा एवं बाजपुर स्थित केमिकल प्लांटों हेतु केवल पुरुश अभ्यर्थियों के कुल 45 पद भरे जाने हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। जिस हेतु अभ्यर्थी का पंजीकरण प्रदेष के किसी भी सेवायोजन कार्यालय में होना चाहिए। अभ्यर्थी की योग्यता आईटीआई(इलेक्ट्रीकल एवं फिटर), बीएससी(पीसीएम) और डिप्लोमा(मेकेनिक) होनी चाहिए। उन्होनें बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्श के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 6147 से रुपये 16970 तक मासिक वेतन दिया जायेगा। श्रीमती जैन ने इच्छुक अभ्यथिर्याें से कहा है कि वे अपने सभी षैक्षिक एवं आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ रोजगार मेले में पहुंचकर मेले का लाभ उठाएं।  
 
www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,