रुद्रपुर 02 मई - वनाग्नि को रोकने  व लोगो को जनजागरूक करने के उद्देश्य  से जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, प्रभागीय वनाधिकारी नितीशमणि त्रिपाठी व कल्याणी द्वारा संयुक्त रूप से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कलैक्ट्रेट से रवाना किया। उक्त वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों मे जाकर लोगो को वनो की अग्नि से रक्षा हेतु जागरूक करेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा वन अग्नि से होने वाले नुकसान को देखते हुए लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा वन क्षेत्रो मे जगह-जगह पर काफी मात्रा मे सूखी घास व ज्वलनशील पदार्थ पडा होता है ऐसी स्थिति मे थोडी सी लापरवाही बडी अग्नि दुर्घटना का रूप ले सकती है। उन्होने कहा इसका दुष्प्रभाव उत्तराखण्ड के पर्यावरण पर गम्भीर, वृहद एवं दूरगामी हो सकता है। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि वन अग्नि को रोकने के लिए सभी लोेग अपना सहयोग दे। उन्होने कहा वन क्षेत्रों केे विद्यालयो मे भी लोगो को जागरूक करने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाये जा रहे है ताकि लोग आग के प्रति सजग रह सके। उन्होने कहा कही पर भी वन मे आग दिखाई देती है तो सम्बन्धित क्षेत्र के वनाधिकारियो/कर्मचारियो को सूचित करे। उन्होने कहा वनाग्नि की घटना को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भी समय-समय पर माॅक ड्रिल कराई जा रही है।  
 
         इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, प्रभारी अधिकारी कलैक्टेªट एनएस नबियाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल शर्मा उपस्थित थे।    
www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,