पंजाब में चुनावों से पहले नशा – नशा कर रही कांग्रेस सरकार ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं, और उसने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए नेशनल और स्टेट हाइवे के होटलों में शराब बेचने का नया कानून बना दिया है, महात्मा गाँधी के नाम पर चलने वाली कांग्रेस को सड़क हादसों में मरने वालों की कोई फिकर नहीं, कोई मरे या जिए, वो सड़कों पर ही शराब बेचेंगे , उत्तराखंड में शराब का विरोध कर रही कोंग्रेस सरकार ने पंजाब में विधान सभा में बिल पास करके शराब बेचने की अनुमति प्रदान कर दी है, और अब पंजाब के नेशनल और स्टेट हाइवे किनारे होटलों, रेस्तौरंतों और क्लबों में शराब बेचीं जा सकेगी, नए कानून से सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश से छूट मिल गई है जिसमे नेशनल हाइवे के 500 मीटर के अन्दर शराब की बिक्री पर रोक लगा दिया था.
देश की जनता सब देख रही है की राहुल गांधी और सोनिया गांधी के संरक्षण में क्या क्या हो रहा है, एक और शराब का विरोध किया जाता है तो दूसरी और कानून ही बदलकर शराब बेची जाती है,
अब तो शराब बेचने वाले और पीने वाले हर राज्यों में कांग्रेस जैसी सरकार को लाना चाहेंगे – चाहे सड़कों पर कितनी ही मौते हो जाएँ


www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,