आजकल चीन और भारत के रिश्ते में कडवाहट आई हुई है, लेकिन भारत के हर त्यौहार में चीन ने कब्ज़ा कर रखा है। रक्षा बंधन पर भी चीन से बनी राखियों का बाज़ार लगा हुआ है। लेकिन हम सबको सोचना चाहिए की चीन को करार जवाब देने के लिए हमे उसके सामान का बहिष्कार करने से ज्यादा उसके सामान का विकल्प लेकर आना चाहिए , उससे अच्छे और सस्ते सामान बनाकर हम उसको मुह तोड़ जवाब दे सकते हैं। अगर हम उसे सभी सामानों का एक एक विकल बनाकर बाजार में लायंगे तो देश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इसीलिए देश की सरकार को जल्द से जल्द यह कदम उठाने चाहिए और चीन से बने सामानों के विकल्प के उद्योग लगाने के लिए युवाओं प्रेरित करना चाहिए और सहायता देनी चाहिए। 


www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. सुपर पॉवर न्यूज़, Super Power News, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,