दोस्तों रिलायंस जियो टेलिकॉम सेक्टर में खलबली मचाने के इरादे से बहुत सस्ता 4G फोन लाने वाली है। इसी Lyf ब्रांड के जियो VoLTE फोन की तस्वीरें इंटरनेट पर वाइरल हो रही हैं। TechPP द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों के मुताबिक यह फोन Kai ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा जो HTML5 पर बेस्ड फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का स्प्लिट वर्जन है।

इस फोन के आने से मोबाइल मार्किट के साथ साथ एंड्राइड के मार्किट में भी खलबली मच सकती है, क्योंकि एंड्राइड सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिओ के इस फोन में Kai ऑपरेटिंग सिस्टम है, अगर  ये फोन सफल होता है तो भविष्य के टेलिकॉम सेक्टर में बहुत बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं , हो सकता है सस्ते फोन और सस्ते इन्टरनेट प्लान की मदद से दूसरी कंपनियां एंड्राइड का वर्चस्व ख़त्म ही कर दें , या दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम की बाड आने की कल्पना भी की जा सकती है,

 



www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. सुपर पॉवर न्यूज़, Super Power News, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,