केंद्र सरकार ने 27 जुलाई को 11.44 लाख पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिए और कई हज़ार फर्जी पैन कार्ड की भी पहचान कर ली गई है। वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने संसद को सूचित किया कि 11.44 लाख से अधिक पैन कार्ड या तो बंद कर दिए गए हैं या निष्क्रिय कर दिए गए हैं। ऐसा उन मामलों में किया गया है जहां किसी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए थे।

गंगवार ने बताया कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन की पहचान की गई। अगर आपके पास एक से ज़्यादा पैन कार्ड हैं तो आप ऑनलाइन जांच करके जान सकते हैं कि आपका कौन सा कार्ड वैध है। इसके लिए आप नीचे दिए वीडियो में पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं



वीडियो लिंक -  http://www.kashipurcity.com/2017/08/1144.html

  

 ऐसे जांच सकते हैं पैन कार्ड की वैलिडिटी स्टेटस

  1. PAN card की वैधता जानने के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं। यहां पर स्क्रीन में बायीं तरफ नज़र आ रहे नो योर पैन बटन पर क्लिक करें।
  2. अगले पेज पर नाम, स्टेटस और मोबाइल नंबर जैसे अन्य अहम जानकारियां पूछी जाएंगी। आप इनका ब्योरा दे दें। मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जिसे आपने पैन कार्ड फॉर्म में दिया था। क्योंकि यूज़र वेरिफिकेशन के लिए इसी नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  3. सभी ब्योरा देने के बाद आप सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद अगले पेज पर वो ओटीपी नंबर डालें जो आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आया है।
  4. अगर आपके नाम पर कई पैन कार्ड हैं तो आपसे कुछ और सवाल पूछे जाएंगे, जैसे पिता का नाम।
  5. मांगी गई जानकारियां देने के बाद आप अपने पैन कार्ड की वैलिडिटी स्टेटस जांच सकेंगे। यहां अलावा उन पैन कार्ड का भी पता चलेगा जो एक्टिव हैं।
पैन कार्ड की वैलिडिटी स्टेटस जांचने के लिए आपके द्वारा दी  गई सारी जानकारियां सही होनी चाहिए। ये जानकारियां आपके द्वारा पैन कार्ड आवदेन में दी गई जानकारियों से मेल खानी चाहिए।


 

www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. सुपर पॉवर न्यूज़, Super Power News, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,