चिनूक हेलीकॉटर से भारतीय सेना की ताकत में होगा इजाफ़ा, यह प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी लोगों को किसी दुर्गम जगह से निकालने, राहत अभियान वाली जगहों पर मदद और दूसरी चीजें पहुंचाने में अहम भूमिका निभायेगा। न्यूज़ वन नेशन की तरफ से भारतीय सैना और जवनों  को बधाई। जय हिंद