काशीपुर । सरकारी अस्पताल के तीन कर्मियों सहित काशीपुर में 49 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। इसी माह 24 और 25 जुलाई को लिये गये सैंपलों की रिपोर्ट कल देर रात आयी। Kashipur Corona Case रिपोर्ट आते ही अस्पताल में हडकंप मच गया , अस्पताल के डाक्टर समेत तीनों कर्मियों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
27 जुलाई देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक नई सब्जी मंडी निवासी पांच लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं । इनमें एक 2 वर्षीय बालक, 52 तथा 72 वर्षीय व्यक्ति के अलावा 50 व 26 वर्षीय दो महिलायें शामिल हैं।
उधर आवास विकास में भी 5 कोरोना पॉजिटिव मिलें हैं जिनमें 28, 42, 21, 21 व एक 15 वर्षीय बालिका है। मौहल्ला काजीबाग में चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जिनमें 5 व 11 वर्षीय किशोर तथा 59 व 33 वर्षीय महिला है । खड़गपुर देवीपुरा में 23 वर्षीय युवक तथा 23 वर्षीय युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
गढ़ीनेगी में भी 22, 25,और 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला हैं।
मौहल्ला गंज में 69 वर्षीय तथा 65 वर्षीय वृद्ध और 20 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला है, जसपुर खुर्द में 40 वर्षीय व्यक्ति, गौतमनगर 57 वर्षीय वृद्ध व 61 वर्षीय वृद्धा पटेलनगर 14 व 18 वर्षीय युवक तथा 47 वर्षीय व्यक्ति तथा कचनाल गोसाई में 49 व्यक्ति तथा कटोराताल में 29 वर्षीय व्यक्ति, सुभाषनगर में 27 वर्षीय, कुमाऊँ कालोनी में 26 वर्षीय, दभौरा मुस्तकम 45 वर्षीय, महेशपुरा का 34 वर्षीय, ढकिया गुलाबो में 43 वर्षीय, पुष्प बिहार में 15 वर्षीय किशोरी, वैशाली कालोनी 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं ।
मौहल्ला बांसफोड़ान में भी 43 वर्षीय, मौहल्ला किला 19 में वर्षीय युवक, प्रकाश रेजीडेंशियल में 43 वर्षीय, होटल मैनोर में 50 वर्षीय और मुख्य बाजार में 24 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं । मौहल्ला अल्लीखां निवासी 19 वर्षीय युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उधर कुंडेश्वरी में 25 वर्षीय युवती भी कोरोब्ना संक्रमित मिली है ,
काशीपुर में रतन सिनेमा रोड निवासी 28 वर्षीय युवक के अलावा गंगानगर राजस्थान के दो वृद्ध जिनका सैंपल यहां लिया गया था 70 व 63 वर्षीय वृद्ध भी कोरोना संक्रमित आये हैं ।
अपडेट - अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया है की नगर निगम काशीपुर की की 65 वर्षीय एक महिला जनप्रतिनिधि और उनके पति भी कोरोना पॉजिटिव आये हैं, जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है ,
एक दिन में इतने कोरोना संक्रमित (Kashipur Corona Update) मिलने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है , अब शहरवासियों को और भी ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है , अप सभी अपना ख्याल रखें, बहुत जरुरी काम हो तो ही बाहर निकलें, और मास्क लगाना ना भूलें ,
======================================================
इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :
कोरोना टेस्ट में कितना ख़र्चा आयगा? पॉजिटिव आने पर क्या होगा? कहाँ ले जायंगे,
- ऐसा मास्क लगाओ, चेहरे को आकर्षक बनाओ
- आधार कार्ड में सुधार के लिए अब ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट
- मोदी सरकार सबसे पहले क्या करेगी ? अब होगा जनसँख्या पर न्याय ?
- मोदी जी से कैसे संपर्क करें ? वीडियो
- मज़बूत सिस्टम से होगा देश का विकास
- अब रोज़गार बढाने में ध्यान | Happy New Year 2020
- IIM काशीपुर में उत्तराखंड का सबसे बड़ा स्टार्टअप मेला। मुख्यमंत्री रावत ने सिखाये प्रबंधन के गुण
- काशीपुर में फ्लाईओवर का काम शुरू या दिखावा?
Follow us