अगर हमें अपना और अपने गाँव,शहर, प्रदेश या देश का विकास करना है तो हमें वोकल फॉर लोकल करना होगा. इसका मतलब है हमने अपने स्थानीय - लोकल सामानों का प्रचार स्वयं ही करना होगा . इसीलिए हमने अपनी मोबाइल एप और वेबसाइट पर यह अभियान शुरू किया है. 



हम अपनी एप पर काशीपुर और उत्तराखंड के लोकल सामानों और सेवाओं का प्रचार करेंगे जिससे उनका विकास हो . अगर आप या आपके आस पास किसी सामान बनता है या सेवा दी जाती है तो हमसे सम्पर्क करें .