PACL चिटफंड रिफंड के लिए आखिरी मौका, केवल 12 दिन शेष l  

चिटफंड कंपनी PACL में पैसा लगाने वाले रिफंड का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं l उन्होंने बहुत पहले ही क्लेम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है l लेकिन बहुत सारे लोगों ने अभी तक पैसा रिफंड के लिए आवेदन नहीं किया है l उनके लिए अब आखरी मौका है l क्योंकि अब सिर्फ 12 दिन बचे हैं इसके बाद रिफंड क्लेम नहीं हो सकेगा और आपका पैसा कभी वापस नहीं मिलेगा l
PACL Refund Latest News - PACL रिफंड न्यूज़

SEBI ने निवेशकों को पैसा वापस क्लेम करने के लिए 31 जुलाई तक वक्त दिया है l इससे पहले 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जाना था l लेकिन बाद वेबसाइट में त्रुटी होने की वजह से बहुत सारफे लोगों का आवेदन नहीं हो सका था l इसीलिए तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई थी l सेबी ने कहा है कि आवेदन क्लेम करने के लिए आखिरी दिन का इंतजार न करें l क्योंकि, अक्सर ऐसे मामलों में वेबसाइट के लोड आने से क्रैश होने का खतरा होता है l

आप अपना क्लेम ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं I  ऑनलाइन पैसा वापस पाने के लिए सेबी ने अलग से एक वेबसाइट बनाई गई है l निवेशक- http://sebipaclrefund.co.in/ पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं l सेबी ने सख्त हिदायत दी है कि निवेशक पर्ल्स (Pearls) में निवेश के ओरिजनल दस्तावेज किसी को भी न दें l क्योंकि पैसा रिफंड करते समय आपके दस्तावेज चेक किये जायंगे l





Powered By-  News One Nation