रुद्रपुर 16 जुलाई  - उत्तराखण्ड शासन की पहल पर कुमाऊं का प्रसिद्ध लोक पर्व ‘‘हरेला ‘‘जनपद में भी उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है । जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा भी अपने कार्यालय में दो गमलों में 09 दिन पूर्व हरेला बोया गया। जिलाधिकारी ने आज हरेले की गुड़ाई निराई कर जनपद वासियों को हरेला पर्व की बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हरेला पर्व से प्रेरणा लेकर हम सभी लोगों को हरियाली युक्त वातावरण बनाने हेतु अपने आस पास पेड़ लगाने होगें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आओ मनाये हरियाला पर्व को मेरा वृक्ष मेरा धन योजना से भी जोड़ा गया है। इसमें विभिन्न प्रजातियों के पौध रोपण में 03 वर्श तक वृक्ष सुरक्षित रहने पर पौध लगाने वाले व्यक्ति को पौधों की प्रजाति के अनुसार 300 रुपया व 400 रुपया प्रति वृक्ष की दर से प्रति वर्श प्रोत्साहन राषि दी जायेगी। 

         इस अवसर पर एडीएम दीप्ति वैष्य व आषीश भटगई, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट चन्द्र सिंह इमलाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील