काशीपुर, द्रोणा सागर शहर का एक पौराणिक स्थान है, जहाँ रोज सुबह शाम महिलाये, बुजुर्ग, युवा, बच्चे घुमने जाते हैं, लेकिन वहां की सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा , इधर -उधर कूड़ा करकट पड़ा रहता हैं, जिससे डेंगू जैसी खतरनाक बिमारी फैलने का खतरा बढता जा रहा हैं, बुजुर्ग और बच्चो को तो इससे बहुत ज्यादा खतरा है, क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है , अगर द्रोणा सागर में डेंगू  मच्छर के काटने से किसी की जान चली जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, वहां की कमेटी या प्रशासन या  सरकार ?


द्रोणा सागर में सभी पार्टियों के नेतागण, सामाजिक कार्यकर्ता  और प्रशासन के लोग  जाते रहते हैं , सभी को द्रोणा सागर के साथ -साथ शहर में बड़  रही गन्दगी को साफ़ करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए, और दिल्ली जैसी घटना होने से पहले ही रोकना चाहिए , जिसमे एक बच्चे की डेंगू की वजह से मौत हो गई और माँ बाप ने आत्म हत्या कर ली
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper