काशीपुर में बृहस्पतिवार के दिन चीमा चौराहा  स्थित तृष्णा बार में शराबियों द्वारा गोलियां चलाई गई। इससे आसपास के लोगों में दहशत का माहोल बना हुआ है।  इसीलिए प्रशासन को शहर की सभी शराब की दुकानों और बारों को शहरों से बाहर  कर देना चाहिए , जिससे शहर में शांति का माहोल रहे। शराब के कारण ही ज्यादा क्राइम होते हैं, दुर्घटनाये होती है। कुछ दिनों पहले माँसाहार बेचने वाले रेडी वालों को भी शहर से  बाहर करने की बात  कही गई थी तो शराब कि दुकानों को बाहर क्यों नहीं किया जा सकता? ये दोगली नीति क्यों ?
(विचार मंच)