मेला प्रभारी और एस डी एम काशीपुर ने चेती मेला की तैयारी का अवलोकन किया | पंडा अजय अग्निहोत्री, मुख्य्पंडा वंश के साथ शौचालयो का निर्माण ,सड़को की चौड़ाई ,बैरिकेडिंग से डिवायडर बनाने ,पेयजल वय्वस्था,पुलिस वाच टावर बनाने ,मीडिया सेण्टर सहित बातो पर जोर दिया |सुरक्षा के हिसाब से मेला को पूर्वी व पश्चिम  सेक्टर मे बाटा जायेगाऔर अलग -अलग प्रभारी भी होगे |बलि पर्था पर भी शक्ति से नियम लागू होगे।