काशीपुर में खेले जा रहे डिस्ट्रिक्ट कप के अंतर्गत रामलीला मैदान में कुल दो मैच खेले गए पहले मैच में कस्यप टाइगर ने तथा दूसरे मैच में चैती टाइगर ने अपने अपने मैच जीते पहले मैच में कस्यप टाइगर ने पहले खेलते हुए 10 ओवरो में सुभम लेफ्टि (23
), अर्पित(16 ),जोंनी(5 ) वो सनी(११) के धुवाधार खेलने कि वजह से 69 रन
बनाये जवाब में जसपुर खुर्द के शभी खिलाड़ी ताश के पत्तो कि तरह बिखर गए सिर्फ
कप्तान पंकज (09 ) काफी देर तक क्रीज पर टिके रहे और पूरी टीम 33 रन ही बना
सकी मैन ऑफ दी मैच सुभम शर्मा (३ विकेट 23 रन ) रहे विशिस्ट अतिथि श्री मोबिन खान ( वर्ल्ड चैंपियन कार हिल बेक गियर ) ने
खिलाड़ियों को बढ़ायी दी और नसे, लड़कीबाजी से दूर रहने कि चेतावनी दी कोच
नवीन सिंह बिष्ट ने उनका धन्यवाद दिया दुसरे मैच में मालधन टाइगर्स कि टीम बेहद ख़राब खेलते हुए सिर्फ ७ रन पर निराकार वो दीपक कि घटक गेंदबाजी के आगे आल आउट हो गयी जवाब में चैती टाइगर्स कि टीम ने बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया मालधन के लड़को में उत्साह कि कोई कमी नहीं है कमी है तो सिर्फ सही कोच वो प्रक्टिस कि
श्री बिष्ट के साथ ये लड़के मुकेश, सागर, हिमांसु ,पकज मुकुल आदि ने कोच को बहुत प्रभावित किये श्री बिष्ट ने इन खिलाड़ियों को इस महीने में होने वाली स्टेट प्रतियोगिता में आने का न्योता दिया वही से ये नेशनल जयपुर जानने वाली टीम का भी चयन होना है मैन ऑफ दी मैच दीपक ( 2 ) विकेट रहे।
श्री बिष्ट के साथ ये लड़के मुकेश, सागर, हिमांसु ,पकज मुकुल आदि ने कोच को बहुत प्रभावित किये श्री बिष्ट ने इन खिलाड़ियों को इस महीने में होने वाली स्टेट प्रतियोगिता में आने का न्योता दिया वही से ये नेशनल जयपुर जानने वाली टीम का भी चयन होना है मैन ऑफ दी मैच दीपक ( 2 ) विकेट रहे।
Follow us