जब से कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता सतपाल महाराज ने बीजेपी का दामन थामा तभी से सियासी गलियारो मे
हलचल तेज हो गयी है |विस्वस्त्र सूत्रो की माने तो पूर्व मुख्य़मंत्री विजय बहुगुणा भी बीजेपी मे आ सकते है, क्योकि हरीश रावत को पहले भी गच्चा देकर मुख्यमंत्री की कुर्सी बहुगुणा को दिलवायी थी, क्योकि रावत और महाराज का छत्तीस का आकड़ा हमेशा रहा , इसके आलावा आजकल सतपाल महाराज के भ्राता भोले महाराज और भाभी मंजुला से रावत जी की नजदीकिया और इन्हे राजनीति मे उतारने को लेकर सतपाल जी क्रोध मे है | इधर उधम सिंह नगर के एक बीजेपी विधायक भी रावत जी के संपर्क मे है ताकि उस रिक्त सीट पर रावत जी को चुनाव लड़ाया जाये और कांग्रेस के समर्थन से बीजेपी विधायक को राज्य सभा का सांसद बनाया जाये| लेकिन अभी लोकसभा चुनाव के परिणाम देख कर ही पता चल पायेगा कि उट किस करवट बैठेगा क्योकि अभी अंदर खाने पता लगना मुश्किल है कि मुख्यमंत्री को कुछ बीजेपी विधायक समर्थन देगे या कांग्रेस के कुछ विधायक टूट कर बीजेपी के किसी उम्मीवार को समर्थन देगे।
हलचल तेज हो गयी है |विस्वस्त्र सूत्रो की माने तो पूर्व मुख्य़मंत्री विजय बहुगुणा भी बीजेपी मे आ सकते है, क्योकि हरीश रावत को पहले भी गच्चा देकर मुख्यमंत्री की कुर्सी बहुगुणा को दिलवायी थी, क्योकि रावत और महाराज का छत्तीस का आकड़ा हमेशा रहा , इसके आलावा आजकल सतपाल महाराज के भ्राता भोले महाराज और भाभी मंजुला से रावत जी की नजदीकिया और इन्हे राजनीति मे उतारने को लेकर सतपाल जी क्रोध मे है | इधर उधम सिंह नगर के एक बीजेपी विधायक भी रावत जी के संपर्क मे है ताकि उस रिक्त सीट पर रावत जी को चुनाव लड़ाया जाये और कांग्रेस के समर्थन से बीजेपी विधायक को राज्य सभा का सांसद बनाया जाये| लेकिन अभी लोकसभा चुनाव के परिणाम देख कर ही पता चल पायेगा कि उट किस करवट बैठेगा क्योकि अभी अंदर खाने पता लगना मुश्किल है कि मुख्यमंत्री को कुछ बीजेपी विधायक समर्थन देगे या कांग्रेस के कुछ विधायक टूट कर बीजेपी के किसी उम्मीवार को समर्थन देगे।
Follow us