दिनांक 6 अप्रैल, काशीपुर
उत्तराखंड टेनिस क्रिकेट कोच श्री नवीन सिंह बिष्ट ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट कप काशीपुर के अंतर्गत हुए एक अन्य मुकाबले में चैती टाइगर कि टीम ने मालधन सुपर स्टार को 5 विकेट से हराकर क्वार्टर  फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया
आज सुबह 11 बजे रामलीला मैदान काशीपुर  में  हुए मुकाबले में मालधन कि टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरो में 48  रन बनाये
जवाब में चैती टाइगर के ओपनर बल्लेबाज संदीप व कप्तान निराकार ने जबर्दस्त शॉट लगाते हुए सिर्फ 4 .2  ओवरो में  जीत का स्वाद चखा
हलाकि मालधन के कप्तान मोहित (3 ) व  वाइज कप्तान मुकेश (7 ) खिलाड़ी  सागर (3 ) ने अच्छी गेंदबाजी और बल्लीबाजी कि पर शायद  किस्मत को कुछ और ही मंजूर था
वो कहते है न कि हर एक खिलाड़ी का एक दिन होता है
कोच नवीन बिष्ट ने मालधन के खिलाड़ियों कि तारीफ कि और बताया कि इन खिलड़ियों में प्रतिभा कि कोई कमी नहीं हैं कमी है तो सिर्फ अनुभव कि
ये खिलाड़ी भविष्य में निश्चित ही अच्छे बनेंगे
मैन ऑफ दी मैच निराकार ( 2  विकेट 20 रन ) रहे