जो लोग ये सोचकर मतदान करने नही जाते की उनके एक वोट से क्या होने वाला है तो उनके लिए कुछ तथ्य :
१- 2008 में राजस्थान के नाथद्वारा सीट से कांग्रेस के सीपी जोशी मात्र एक वोट से चुनाव हार गये थे ... मजे की बात ये की उनके ड्राइवर को वोट देने का समय नही मिला
२- 1923 में मात्र एक वोट ज्यादा मिलने से हिटलर नाजी पार्टी का प्रमुख बना और हिटलर युग की शुरुआत हुई
३- 1998 में मात्र एक वोट से वाजपेई सरकार गिर गयी थी
४- 1917 में अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन का चुनाव सरदार पटेल मात्र एक वोट से हार गये थे
५- 1776 में मात्र एक वोट ज्यादा मिलने से अमेरिका में जर्मन के बजाय अंग्रेजी राजभाषा बनी
६- 1875 में मात्र एक वोट से फ़्रांस में राजतन्त्र से गणतन्त्र आया
इसलिए मित्रो, अपने एक वोट की कीमत समझे .. आपका एक वोट भ्रष्टाचारियों के गालो पर तमाचा है
By  @Ankur Gupta & @Jitendra Pratap Singh