
आज काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के सी सिंह बाबा के समर्थन में हुई रैली को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सम्बोधित किया। राहुल गांधी ने मोदी पर निशान साधते हुए कहा की एक तरफ़ सरदार पटेल ने आर एस एस पर प्रतिबन्ध की बात की थी वही मोदी जी उनकी मूर्ति बनाना चाहते हैं। आर एस एस के संस्थापक गोवलरकर कहा करतें थे कि औरतोँ को मत देने का अधिकार नही होना चाहिए इसीलिए आर एस एस मे केवल पुरुष हैं।देश में हमारे १० साल के यू पी ए शासन काल में केवल 800 लोग मरे जबकि एन डी ए शासन में 22000 लोग और सैनिक सहित मारे गये। हम हमेशा भाई चारे की राजनीति करते हैं
और भा ज पा क्रोध की राजनीति करती है। राहुल गांधी ने कहा की देश का मज़दूर किसान सभी का विकास हो जबकी ये केवल दो-तीन उद्योग पतियों का विकास करने की बात करते हैं. श्री गांधी ने अपनी यू पी ए सरकार की उपलब्धियों में ढेर सारे कसीदे पढ़े और बाबा को भारी मतों से जिताने की अपील करी। और फोटो के लिये
यहाँ क्लिक करें
Follow us