• प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई अच्छी  होती है ये सोचकर अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन उन स्कूलों में करवा  देते हैं, लेकिन भारी भरकम फीस और निजी स्कूलों कि मनमानी  होने के बाद भी उन स्कूलों के बच्चे ट्यूशन पढ़ने को मजबूर हैं।
  • बच्चों के एडमिशन के समय विभिन्न प्रकार की शुल्क वसूले जा रहे हैं। 
  • सी  बी एस सी (CBSE) के दिशा निर्देशों के बाद भी एन सी आर टी की किताबों कि जगह प्राइवेट और मेहेंगी किताबे बेच रहे स्कूलों पर पाबन्दी लागई जा सकती है।
अगर आपको काशीपुर या आसपास के क्षेत्रों में कोई स्कूल नियमों का उलंघन करता दिखाई दे तो कृपया
सी बी एस सी, दिल्ली को संपर्क कर सकते है , उनको ईमेल भेज सकते है - secy-cbse@nic.in and cvo.cbse@gmail.com .

इनसाइड कवरेज  को भी  ई -मेल भेज सकते है, हम  उस स्कूल की खबर छापकर जनता को  उनकी सच्चाई बतायंगे । [ insidecoverage@gmail.com or kashipurcity@gmail.com]

नियमों का उलंघन वाले स्कूलों की मान्यता रद्द की जा सकती हैं।