दिनांक 12 -4 -2014 रामलीला मैंदान काशीपुर उत्तराखंड
कश्यप टाइगर्स  और छावनी टाइगर्स ने फाइनल मे किया धमाकेदार प्रवेश सेमीफइनल का पहला मैच कश्यप टाइगर्स और आर्मी इलेवन के बीच खेला गया जिसमें कश्यप टाइगर्स विजेता बना पहले खेलते हुए कश्यप टाइगर्स ने निर्धारित 20  ओवरों मे बाबू(58 ) आशुतोष (25 ) और विक्की (6 ) के कुशल खेल की बदौलत टूर्नामेंट का हाईएस्ट स्कोर 141 रन बनाये जवाब मे आर्मी एलेवेन के इशांत (10 ) लकी (25)  ही कुछ देर तक क्रीज पर रहे  और पूरी टीम 68 रन पर आल आउट हो गयी मैन ऑफ़ दी मैच बाबू रहे। ------------------------------

दुसरे सेमी फाइनल मैच मे छावनी टाइगर्स  और चैती टाइगर्स के बीच हुए मुकाबले मे छावनी टाइगर्स विजेता रहा और फाइनल मे पहुंच गया।
 पहले खेलते हुए छावनी टाइगर्स ने शुभम ( 37 ) अरबाब (12 ) वो बिलाल (8 ) रनों की बदौलत 64  रन बनाये
जवाब मे गत वर्ष  इंटर स्कूल विजेता रही चैती टाइगर्स की टीम के कप्तान निराकार के शून्य पर आउट होते ही पूरी टीम बेहद दबाव मे खेलते हुए  सिर्फ 27 रन  आल आउट हो गयी। 
आज छावनी टाइगर्स की बोलिंग और फील्डिंग बहुत अच्छी रही  छावनी के ओपनर गेंदबाज राजेश (3  ओवर 8  रन 2  विकेट ) शुभम शर्मा ( 3  ओवर 12  रन 2  विकेट)  और नरेश ( 2  ओवर 6  रन 2  विकेट  ) ने चैती टाइगर्स की नीव ऐसी हिलाई की चैती टाइगर्स की पूरी इमारत ऐसी बिखर गयी जैसे कि ताश के पत्ते बिखेरे जाते है
मैन ऑफ़ दी मैच फिर एक बार दो नेशनल और एक इंटरनेशनल खेल चुके काशीपुर के उम्दा खिलाड़ी शुभम शर्मा रहे  जिसने 37  रन और 2  विकेट लिए
फाइनल का मुकाबल अगले रविवार को खेला जायेगा
टेनिस बॉल के उत्तराखंड कोच श्री नवीन सिंह बिष्ट ने दोनों टीमों के कप्तान से फाइनल मे एक सामान ड्रेस मे आने और स्पोर्ट शूज मे आने कि अपील कि है