उत्तराखंड के टेनिस क्रिकेट कोच नवीन सिंह बिष्ट ने बताया कि दिनांक 11  अप्रैल से काशीपुर मे जूनियर कप शुरू हो गया है जिन टीमों हो भाग लेना हो वो निम्न नंबर पर जानकारी ले सकते है।
09756744401 ( ऑर्गनाइजर ) .
 ------------------------------
दिनांक 12 अप्रैल को हुए पहले मैच मे शिवनगर टाइगर्स और मालधन जूनियर्स सुपर किंग्स के बीच हुए रोचक मुकाबले मे शिवनगर कि टीम ने अपना पहला मैच जीत लिया पर मालधन के खिलाड़ियों ने मुकाबले को बहुत रोचक बना दिया।
पहले बैटिंग करते हुए शिवनगर ने निर्धारित ओवरों मे 113  रन बनाये, जवाब मे मालधन कि टीम ने जोरदार पलटवार किये और 94  रन बनाये मालधन के ओपनर बल्लेबाज ने 25 रन मनीष ने 12 रन हेमचंद ने 27 रन  और मोहित 30  रन  राहुल और हिमांशु 7  रनों कि बदौलत अच्छा स्कोर बनाया और पूरा मुकाबला किया
मोहित ने 2 विकेट लिए जबकि मनीष  और हेमचंद ने भी दो विकेट लिए हलाकि शिव नगर कि टीम का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा शिवनगर के पियूष 12 रन कमल 53 रन वो मोहित ने 26  रन वो शोभित ने 4  बनाकर 112  रनों का विशाल स्कोर बनाया मैन ऑफ़ दी मैच कमल रहे।