हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार रामनवमी  है,  राम नवमी "चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि" को मनाया जाता है, इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का जन्म हुआ था। मंगलवार रामभक्त हनुमान का दिन होता है और इसी दिन रामनवमी भी है। ऐसे में हनुमान मंदिर में और ज्यादा भीड़ होने की सम्भावना है।