बाजपुर रोड के वी एस  फेक्टरी के पास बेहल्ला पुल पर आय दिन जाम लगा रहता है, जिस कारण आने जाने वाले यात्रियों को कई- कई  घंटे जाम के कारन परेशानी का सामना करना पड़ता है, जनता का कहना है कि हमारे स्थानिये विधायक और सांसद दोनों ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया. जबकि इस सड़क पर सबसे ज्यादा ट्रेफिक होता है।