रामनगर स्थित गाँव पीरुमदारा में एक डम्पर के अनियंत्रित होकर सड़क की ओर स्थित झोपड़ी  पर गिरने से सो रहे तीन श्रमिकों कि मौत हो गई।  जिसमे संतोष, सोनपुर, यु पी, प्रमद और श्रवण है। मृतक के पिता  डम्पर चालक के खिलाफ धरा 279/304A के तहत मुक़दमा दर्ज  करवाया है।