कुछ समय बाद शहर की ड्रोन माइनर नहर अंडर ग्राउंड हो जायगी, जिसके लिए नहर कि सफाई का काम भी तेजी से चल रहा है। सरकार द्वारा  सिचाई विभाग को शुरुवाती किश्त के रूप में 15 करोड़ रूपए जारी किये जा चुके हैं और टेंडर कि प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। करीब साढ़े  चार किमी तक पाइप लाइन बिछाने और उसके ऊपर सीसी रोड बनाई जायगी।  करीब 1500 पाइप डाले जायंगे।  नगर क्षेत्र में ड्रोन माइनर सैनिक कॉलोनी, एस डी एम् कोर्ट, आवास विकास कॉलोनी, वैशाली, सुभाषनगर से शुगर मिल कॉलोनी तक गुजरती है। इससे सिंचाई की कमी को भी पूरा किया जायगा।और फोटो के लिए यहाँ क्लिक करें