अतिक्रमण करने वाले जिम्मेदार या उन्हें ना रोकने वाला प्रशासन?
काशीपुर, माता मंदिर रोड पर स्थित बैंक की वजह से वहां अतिक्रमण की अति हो जाती है, जनता को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन जनता की परेशानी से ना बैंक वालो को फर्क पड़ता है और ना ही हमारे प्रशासन को। स्थानीय नेता और समाज सेवकों को भी कोई लेना देना नहीं।

अब सवाल यह उठता  है की अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी किसकी है बैंक वालो की या प्रशासन की? जनता किसके पास जाये? जिनकी भी जिम्मेदारी बनती है उन्हें जल्द से जल्द सभी बैंको के आस- पास हो रहे अतिक्रमण  को हटाना चाहिए ताकि जनता को रहत मिल सके।