1.ट्रेफिक नियम खुले आम तोड़े जाते है।
2. अतिक्रमण पर कोई रोक नहीं।

3. चोरियों पर कोई लगाम नहीं लग पा रही। आये दिन कभी मुख्य चोराहे पर शराब की दुकान, कभी चीमा चोराहे पर मोबाइल की दुकान पर चोरियां हो जाती है।
4. ध्वनि प्रदुषण का कानून खुलेआम तोडा जाता है। मुख्य रामनगर रोड पर। एक इमारत  जो रामनगर बस स्टेंड के सामने है, तोड़ी जा रही है रात भर उसपर हथोडे चलाये जा रहे है। जिससे आस पास के लोग और बच्चे ध्वनि प्रदुषण से सो नहीं पाते।
कौन है इसका जिम्मेदार?प्रशासन को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा।जिम्मेदार अधिकारीयों को बर्खास्त किया जाए । कब आयंगे अच्छे दिन?