काशीपुर और उत्तराखंड में पॉलिथीन बंद करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है और कई जगह सफल भी हो रहा है । लेकिन प्रशासन बड़ी कंपनियों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। आज बाजार में कुछ भी लेने जाओ चाहे वो टॉफी हो या साबुन या सर्फ़ या बिस्कुट या आटा या अन्य सामान सभी में पॉलिथीन की पेकिंग मिलेगी। इनको रोकने का प्रयास कोई नहीं कर रहा। कानून सबके लिए बराबर होता है। इसीलिए इन सभी कंपनियों को भी कानून का पालन करना चाहिये और कानून के मुताबिक पॉलिथीन का प्रयोग करना चाहिए। ऐसा ना करने पर प्रशासन को इन पर जुर्माना लगाना चाहिए।