कांग्रेस के भ्रष्टाचार से तंग आकर जनता ने बी जे पी को सत्ता पर बिठाया लेकिन 100 दिन पूरे होने के बाद भी हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है. केंद्र सरकार ने इसे रूकने के लिए कोई कड़ा कदम नहीं उठाया . बी जे पी  के नेता सिर्फ मोदी जी के नाम का फायदा उठाते है और कुछ नहीं करते . इसी कारण से बी जे पी को उप- चुनावों में पराजय का सामना करना पड़ा , अगर आने वाले चुनावों में बी जे पी को जीत हासिल करनी है तो भ्रष्टाचार रोकने के लिए सभी सरकारी विभागों में कैमरे लगवाने होंगे या जनता को अपने कैमरे लेजाने की छूट देनी होगी जिससे सभी सरकारी विभागों की सच्चाई सामने आ सके और सख्त से सख्त लोकपाल कानून भी अभी बनाना होगा।