NSUI छात्र नेता शुभम शर्मा ने कहा जहाँ आज छात्र - छात्राएं राधे हरी राजकीय स्नातोकत्तर महाविद्यालय में प्रवेश के लिए मेरिट में अपना नाम ढूंढने के लिए चक्कर काट रहे है।  वही कुछ अन्य संगठन छात्रों को सही दिशा देने की जगह उनका सिर्फ राजनीति के लिए शोषण कर रहे हैं। अब छात्र - छात्राएं भी उनसे त्रस्त हो कर उम्मीद की नजरों से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की तरफ देख रहे हैं। क्योंकि कॉलेज में प्रवेश की समस्या हो या फॉर्म के शुल्क में वृद्धि की  या इवनिंग क्लास की हो NSUI कार्यकर्ताओं ने हमेशा छात्रों के लिए संघर्ष किया है। अब बड़े बदलाव की जरुरत है जो सिर्फ NSUI ला सकती है और अब जल्दी ही बड़ी संख्या में NSUI से छात्र छात्राएं जुड़ेंगे, क्योंकि अन्य संगठन से छात्रों का मोह भंग हो गया है।