अमेरिका, मैडिसन स्क्वेयर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मोदी के भाषण ने पूरे भारत से साथ अमेरिका वासियों का भी दिल जीता। मैडिसन स्क्वेयर पर मनोरंजन कार्यक्रम के बाद  पीएम मोदी के भाषण के अंश इस प्रकार है :

  • भारत अब सांप-सपेरों का देश नहीं, अब हम 'माउस' से खेलते हैं और सारी दुनिया को घुमाते हैं
  • भारत के पास सामर्थ्य और संभावनाओं के साथ साथ अब संजोग भी है  
  • हमारा दायित्व है कि हम अपनी शक्तियों को पहचान कर विश्व के समक्ष प्रस्तुत करें
  • सरकारें विकास नहीं कर पातीं, विकास जनभागीदारी से होता है  
  • हम हजार-बारह सौ साल गुलाम रहे लेकिन हम आजादी के लिए लड़ते रहे, महात्मा गांधी ने इस लड़ाई को जनआंदोलन बनाया 
  • विकास को भी आजादी की लड़ाई की तरह जनआंदोलन बनाना है  
  • हमें मंगल पर जाने में सात रूपया प्रति किलोमीटर लगा
  • मैं आपको निमंत्रण देता हूं, मेक इन इंडिया
  • अगर हर दिन एक कानून मैं खत्म कर सकता हूं तो मुझे सबसे ज्यादा आनंद होगा  
  • मैं छोटा आदमी हूं, छोटे-छोटे काम करने में विश्वास करता हूं, छोटे लोगों के लिए काम करता हूं
  • महात्मा गांधी ने हमको आजादी दी, हमने गांधी को क्या दिया
  • मेरा सपना है साल 2022 तक भारत में कोई ऐसा आदमी न हो जिसका अपना घर न हो  
  • महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत का सपना पूरा करें 
  • पीआईओ और ओसीआई स्कीम का विलय कर नई योजना लायी जाएगी  
  • अमेरिकी पर्यटकों के लिए वीज़ा ऑन अराइवल के साथ साथ इलैक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन की सुविधा दी जाएगी
सौ ० डीडी न्यूज़