
दिनांक 28 सितम्बर 2014, जय गुरु देव सत्संग समिति, काशीपुर द्वारा, चैती
मेला परिसर में एक विशाल सत्संग और भंडारे के आयोजन किया गया , सत्संग सुनाते हुए बाबा जय गुरु देव जी के भक्त देवेन्द्र कुमार जी ने अवगत
कराया की भगवान की भक्ति हमें निस्वार्थ भाव से करनी चाहिए, भगवान को
प्राप्त करने के लिए समरथ गुरु से ईश्वर प्राप्ति का भेद जानना भी जरुरी है।
Follow us