काशीपुर, आज नगर निगम और प्रशासन द्वारा वार्ड न० 1 में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया,एस डी एम् काशीपुर, मेयर उषा चौधरी और कोंग्रेसी नेता श्रीमती मुक्ता सिंह सहित अन्य निगम और सफाई कर्मचारियों ने पूरी तन्मयता के साथ सफाई अभियान को अंजाम दिया लेकिन इस पूरे अभियान मे वार्ड के
पार्षद विजय बॉबी, अन्य पार्षद , मीडिया और शोर मचाने वाले समाज सेवी नदारद थे | स्थानीय लोगो द्वारा इस प्रयास को सराहा गया | इन साइड कवरेज को इस अभियान पर बताया गया कि मीडिया को सकारात्मक सोच रखने के साथ -साथ समाज को जागरूक करने का काम भी करना चाहिए ना की सिर्फ आलोचना करना .
और फोटो के लिए यहाँ क्लिक करें
Follow us