काशीपुर, आज पटाखा व्यापारियों ने उदय राज स्कूल में हुई अवैध वसूली को लेकर एस डी एम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने अपनी शिकायत में स्कुल मैदान में पटाखे की दुकान लगाने के एवज में कोंग्रेसी नेता अशोक शर्मा और कमल गुजराल पर 2200 रुपये की फ़र्ज़ी वसूली का आरोप लगाया। व्यापारियों के ज्ञापन के माध्यम से एस डी एम् को अवगत कराया गया की इन लोगों ने सभी 65 दुकानदारों से पैसे ना मिलने पर धमकी के द्वारा उगाही की, इनकी लिखित कार्यवाही के बाद एस डी एम् ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन
दिया , व्यापारियों ने इस पैसे को किसी अनाथ आश्रम में देने का आग्रह किया और दोषियों को उचित दंडात्मक कार्यवाही की मांग की। पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा और उदय राज के प्रबंधक शिव नंदन अग्रवाल सहित सभी ने इस विषय पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की मांग की।ज्ञापन देने वालों में अंकित शर्मा, निखिल कुमार, विकास, राजेश, अनिल यादव, राहुल अग्रवाल, सुमित सिंघल, तरुण गोयल आदि थे।
Follow us