काशीपुर, शहर में आये दिन सड़क दुर्घटनाये होती रहती है, जिसका बड़ा कारण बड़े वाहन ही होते है। जब कभी बड़ी दुर्घटना होती है तो घोषणा कर दी जाती है की बड़े वाहन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक शहर में नहीं चलेंगे, लेकिन कुछ दिनों बाद ही बड़े-बड़े वाहन धड़ल्ले से चलने लगते है। यह सब यातायात पुलिस के आँखों के सामने ही होता है और कोई रोकने वाला नहीं है , पुलिस प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और सरकार को जिम्मेदारी ना निभाने वाले अधिकारीयों  को तत्काल सस्पेंड करना चाहिए। नहीं तो दुर्घटनाओ को कभी नहीं रोका जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक 2013 में लगभग 1,37,000 लोग सड़क दुर्घटनाओ में मारे गए  और हर साल लगभग 3% जीडीपी का नुक्सान होता है।