
आई एम टी मैदान काशीपुर में दीपावली सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया।
इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ आई एम टी के डिप्टी डायरेक्टर श्री पवन बक्शी ने
किया उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर प्रत्यनशील वो सफल होने की शुभकामना दी। टूर्नामेंट का पहला मैच साईं क्रिकेट अकादमी ठाकुरद्वारा और अल्पाइन
क्रिकेट क्लब काशीपुर के बीच खेला गया, जिसमे अल्पाइन क्रिकेट क्लब विजेता
बना , पहले बैटिंग करते हुए साईं क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 16 ओवरों में सवाब
27 रन वो शाहनवाज के 25 रन के बदौलत कुल 8 विकेट पर 84 रन बनाये जवाब मे
अल्पाइन क्रिकेट क्लब के कप्तान नमन 12 रन, इसरार 25 रन लकी शैरी 15 रन
के सहायता के मात्र 13 .5 ओवर मे लक्ष्य को हासिल कर जीत हासिल की और
सेमी फाइनल मे प्रवेश किया, मैन ऑफ़ दी मैच सलमान रहे , इस अवसर पर अल्पाइन क्रिकेट क्लब के प्रदेश उपसचिव नवीन सिंह बिष्ट ने सभी
खिलाड़ियों को दिसंबर मे होने वाली इंडो नेपाल प्रतियोगिता के बारे में
बताया।
Follow us