काशीपुर मैन बाजार में  आज एस डी एम द्वारा  अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मदान बिस्कुट के आस पास की विभिन्न दुकानों द्वारा हो रहे अतिक्रमण को जे सी बी मशीन से हटाया गया। इस बीच एस डी एम को दुकानदारों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने जे सी बी  मशीन को घेर कर विरोध किया।