
काशीपुर, आज प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर में भव्य कीर्तन निकाला गया, नगर कीर्तन में संगते, जत्थे, विभिन्न स्कूलों के बच्चे, बैंड व अखाड़े आदि श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की छत्र छाया और पञ्च प्यारों की अगुवाई में पालकी के साथ चले , 6 नवम्बर गुरूवार को श्री गुरु नानक देव जयंती का मुख्य कार्यक्रम होगा .
Follow us