आज का युग इंटरनेट का युग है और करोडो लोग इन्टरनेट से जुड़ते जा रहे हैं, लेकिन इसका नाजायज़ फायदा इंटरनेट सेवा प्रदाता कम्पनियाँ उठाने लगी हैं। हर महीने इन्टरनेट के रेट बडाये जा रहे है. लेकिन स्पीड पर कोई सुधार नहीं किया गया, दिनों दिन स्पीड कम होती जा रही है। रेट बढने पर 31 अक्टूबर तक एक मुहीम भी चलाई गई जिसमे इस दिन इंटरनेट उपयोग ना करने के लिए कहा गया था।  इंटरनेट सेवा प्रदाता कम्पनियाँ डेटा प्लान के पैसा पुरे महीने के लेती है, लेकिन पुरे महीने एक जैसी स्पीड कभी नहीं मिलती, सरकार को इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए और इन कंपनियों पर लगाम लगानी चाहिए, तभी प्रधानमन्त्री मोदी का डिजिटल भारत का सपना पूरा होगा। 

काशीपुर में भी बहुत लोगो ने स्पीड कम होने की बात कही एक बड़े अखबार के पत्रकार भी आइडिया की स्पीड से परेशान है। एक इंटरनेट  उपयोग करने वाले ग्राहक का कहना है की वो हर महीने रिलायंस के प्रीपेड डेटा कार्ड में 1000 रुपये से ज्यादा का चार्ज करवाते है, लेकिन उसकी स्पीड कभी भी बंद हो जाती है और उन्हें अपने बिजनिस में नुक्सान उठाना पड़ता है। 

आपको भी अगर कोई इस प्रकार की शिकायत हो तो हमसे संपर्क करें।