काशीपुर, आज उदय राज हिन्दू इन्टर कोलेज के खेल मैदान पर छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताये हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर उषा चौधरी, के सी सिंह बाबा, श्रीमती विमला गुडिया थी, इनके अतिरिक्त कोलेज के प्रबंधक शिव नंदन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष केशव शरण अग्रवाल, उप मंत्री कृष्ण चौहान, प्रधानाचार्य चौधरी सुखपाल सिंह, मुशर्रफ हुसैन, जितेन्द्र सरस्वती, राजीव चौधरी, विजेंद्र चौधरी, पी टी आई मिश्रा जी, भीम सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य गहतोडी जी, कपिल त्यागी, कौशल आदि इस विशेष मौके पर उपस्थित थे, कॉलेज के विभिन्न विभागों के बेनर लिए बच्चों ने मार्च किया, एन सी सी केडिटो ने भी दम-ख़म वाला मार्च किया, जिसकी सलामी मेयर उषा चौधरी ने ली, मशाल जलाकर पुरे मैदान का चक्कर लगाकर खिलाडी ने कॉलेज के 2014वीं शताब्दी के समारोह में चार - चाँद लागाये।
और फोटो के लिए यहाँ क्लिक करें
Follow us