
आज देश -विदेश में और संसद में भी विदेश में जमा कालेधन पर माहोल गरमाया हुआ है, लेकिन हमारे अपने देश में ही रोज कालाधन जमा हो रहा है उसे भी रोकना बहुत जरुरी है, कल ही संसद में एक महिला नेता ने एक सुझाव दिया की अगर 500 और 1000 के बड़े नोटों पर लगाम लगाईं जाए तो कुछ हद तक कालेधन पर काबू पाया जा सकता है, स्वामी रामदेव जी ने भी कई बार ऐसे सुझाव दिए है और बड़े नोटों को बंद करने की बात कही है, स्वामी रामदेव जी और मोदी जी की नजदीकियां तो जग जाहिर है, इसीलिए रामदेव जी को जल्द ही बड़े नोटों को बंद करने के लिए प्रयत्न कर देना चाहिए , यह देश हित का विषय है उनकी बात बी जे पी और मोदी जी नकार नहीं सकते ।
Follow us