काशीपुर,  हल्द्वानी की एक सात साल की बच्ची के रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई , उसी के विरोध में
आज काशीपुर में केंडल  मार्च निकाला गया। पूरे देश में बच्चों और महिलाओं पर अपराधों संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन अपराध होने पर ही सरकार, प्रशासन और जनता हरकत में आती है। और कुछ दिनों बाद भूल जाती है। अगर पूरा देश हमेशा ही अपराधों को रोकने के लिए कोशिश करे और सतर्क रहे तो बहुत कुछ बदला जा सकता है। अपराधों के बढ़ने की बड़ी वजह अपराधियों का कानून से ना डरना है। क्योंकि अपराधी जानते है की हमारी न्याय व्यवस्था बहुत लचीली है, उदाहरण के तौर पर दिल्ली रेप काण्ड  के अपराधियों को कड़ी  सजा नहीं मिली है। 
सरकार के साथ -साथ देश की जनता, एन जी ओ को भी अपने -अपने गाँवों और शहरों में ऐसे अपराधों को रोकने के लिए फंड जमा करना चाहिए और अन्य नागरिकों को जागरूक करते रहना चाहिए। स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थाओं में भी बच्चों और लोगों को जागरूक करना चाहिए।