
अल्पाइन क्रिकेट क्लब के उत्तराखंड सयुक्त सचिव नवीन बिष्ट ने बताया की
क्लब द्वारा चैती मैदान मे आज सुबह 9 बजे से उत्तराखंड के कोने कोने से
आये सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया गया। यह चयन क्लब के अनुभवी
सदस्यों राहुल वर्मा, सलमान, शिव, हिमांशु, अफसर अली, इसरार, सचिन, जावेद
और दीपक अरोरा के द्वारा लिया गया। टीम की फाइनल घोषणा दिनांक 4 नवंबर को
सभी खिलाड़ियों के मेल आई डी पर की जायेगी।
Follow us