सरकारी कामो में लेट लतीफी जग जाहिर है, जहाँ भी देखो दफ्तरों में लोग लाइन से खड़े मिल जायंगे,  किसी भी सरकारी विभाग और उनके अधिकारीयों को समय की कोई परवाह नहीं है, आज लोगो का समय कितना कीमती है की अंदाजा लगाना मुश्किल है,

इसी प्रकार यातायात व्यवस्था, जगह जगह जाम का लगना और यातायात नियमों का पालन ना करने से भी समय की बहुत बर्बादी होती है, और बड़ी बड़ी दुर्घटनाये भी होती है,
काशीपुर मे भी सरकारी दफ्तरों में वाही हाल है, लोग परेशान होकर इधर से उधर चक्कर काटते रहते हैं और अपना बहुमूल्य समय बर्बाद करने को मजबूर है उनकी कोई सुनने वाला नहीं है.
इसी प्रकार रेलवे क्रोसिंग का बंद होने से समय की बहुत बर्बादी होती है, शहर की जनता हो या स्कुल- कोलेज जाने वाले छात्र – छात्राएं सभी को कीमती समय बर्बाद होता है, देश का युवा अगर अपना समय इन फ़ालतू जगह बर्बाद करता रहेगा तो देश आगे कैसे बढेगा .
प्रशासन और सरकार को समय रहते ही इसके लिए कदम उठाने होंगे, नहीं तो समय की बर्बादी का यह सिलसिला जनता में आक्रोश पैदा कर देगा और छात्रों को भी कोई आन्दोलन शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.