
पटेल लेकिन इस बार पुण्यतिथि पर मोदी सरकार के नेताओं और मिडिया में उनका नाम सुनने को नहीं मिला। लोक सभा चुनाव से पहले भाजपा अपने को विचारो से सरदार पटले का उत्तराधिकारी साबित कर रही थी । गुजरात मे 5 हजार करोड की लागत से प्रतिमा बना रही है।
मोदी जी का हर भाषण सरदार पटेल से
शुरू होता है , उन्ही पर समाप्त होताहै । सत्ता मिलते ही
भाजपा सरदार को इस कदर भूली कि इस महान राष्ट्रवादी नेता की पूर्णतिथि
मनाने तक की याद नही रही। काग्रेस तो पहले ही भूल चुकी है, उनके नेताओ की जुबां पर भी कल सरदार पटेल का नाम नहीं आया।
Follow us