दिनांक 08 दिसम्बर, 2014 को जनपद के प्रभारी सचिव श्री भास्करानंद जोशी द्वारा कुमाऊ  गढ़वाल चैम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के सभागार में जिला योजना, राज्य योजना केन्द्र पोषित योजना व बीस सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी विकास योजनाए बनाई जा रही हैं वह दीर्घकालीन बनाई जाए ताकि जनता को योजना का लाभ लम्बे समय तक मिल सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क ही विकास की मुख्य कड़ी है इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अच्छी सड़कों का निर्माण करें।  उन्होनें कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उनकी गुणवत्ता की जांच अन्य एजेन्सियों के माध्यम से कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से फील्ड में जाकर योजना बनाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा जनपद को विकास कार्यें हेतु जो धनराशि अवमुक्त हुई है उसका मार्च माह से पहले सदुपयोग कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में जो परेशानी आ रही है उसे संज्ञान में लाए ताकि शासन स्तर से इसका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जल निगम, जल संस्थान, नलकुप, सिंचाई, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी आपसी समंजस्य बना कर कार्य करें साथ ही कृषि भूमि के सिंचन क्षमता बढ़ाने पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि वह जब दूसरी बार जनपद में आएंगे, क्षेत्र में जाकर योजनाओं का निरीक्षण व विश्लेष्ण करेंगेे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-2016 हेतु जो योजनाएं बनाई जा रही है उसमें एस0सी0 व एस0टी0 की जनसंख्या के आधार पर योजनाओं हेतु स्पेशल कम्पोनन्ट की धनराशि रखें। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गौरा देवी कन्याधन योजना के अन्तर्गत जनपद को जो धनराशि चाहिए उसका प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराएं ताकि शासन से धनराशि अवमुक्त कराकर जनपद को उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जनपद के विद्यालयों में 140 अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाने हेतु 2 करोड़ रूपया शीघ्र अवमुक्त कराने को कहा। श्री जोशी ने कृषि, पशुपालन, उद्यान विभाग के अधिकारयों को जनपद में कृषि उत्पादों को बढ़ाने हेतु अधिक ध्यान देने पर बल देते हुए कहा कि कृषि उत्पादों की बिक्री हेतु उत्तर प्रदेश व दिल्ली में भी उत्पादों की बिक्री हेतु बाजार देखें। जिलाधिकारी श्री पंकज कुमार पाण्डे द्वारा प्रभारी सचिव श्री जोशी को जनपद में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनपद को बीस सूत्री कार्यक्रमों में पहला स्थान दिलाने हेतु सभी अधिकारियों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई जिला योजना में रूद्रपुर में सर्किट हाऊस बनाने काशीपुर व अन्य स्थानों में पूल्ड आवास बनाने हेतु कार्य योजना में रखा गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ईवा आशीष श्रीवास्तव, संयुक्त मजिस्टेªट आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी दीप्ती वैश्य, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 विनीत कुमार, जिला विकास अधिकारी आर0 सी0 तिवारी, परियोजना निदेशक बालकृष्ण सहित लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, सिंचाई, उद्यान, कृषि, नलकूप आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।