कुंडेश्वरी बाज़पुर विधान सभा के क्षेत्र में आता है और वहां के कोंग्रेसी विधायक कांग्रेस और राहुल गांधी का  नाम पूरी तरह डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, काशीपुर-कुंडेश्वरी मार्ग की सड़क 12 साल से नहीं बन पाई है, सैकड़ो दुर्घटनाये हो चुकी है, लेकिन कोंग्रेसी विधायक जी को कोई असर नहीं पड़ रहा, पिछले 22 दिनों से वहां के लोग अनशन पर बैठे है, धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, बच्चे हो या बूढ़े  या  महिलायें सभी आंदोलन में सहयोग कर रहे हैं, और जनता के सेवक कहे जाने वाले माननीये विधायक और उत्तराखंड  सरकार ने राहुल गांधी और कांग्रेस को बर्बाद करने की ठान ली है , अगले चुनावों में इनकी सरकार का  बचना ना मुमकिन होगा ,



आज कुंडेश्वरी में महिलायें भी अनशन पर बैठी और गाँधी आश्रम वालों ने भी अपना समर्थन दिया. इस जन आन्दोलन में पियोली देवी, विमला मंडोली और चित्र नेगी आज अनशन पर बैठी , साथ में भागीरथी, दुर्गा ममगई  , शिखा रानी, प्रमिला शर्मा, परमजीत कौर, आनंदी देवी, मालती बिष्ट, कलसी बिष्ट, संजय चौधरी, मुकेश नेमी, के के जोशी, गणेश पन्त, अंकुर अगरवाल, अजीत रावत, मंजीत रावत, सुमित कुअर, विक्रम सिंह, अनुज कुमार, रणजीत सिंह, गजेन्द्र गोस्वामी, पवन नेगी नविन भगत आदि ने सहयोग दिया .